Rural Skill Development Programme
रूरल स्किल डेवलोपमेन्ट फ़ॉर युथ।
मैं मोती सिंह राठौड़ जोकि एक लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ एक बिज़नेसमैन भी हूँ।

मेरी दो कंपनीया हैं मोकाजी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और मोकाजी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड। साथ ही मैं ब्लॉग राइटर और मोटिवेशन स्पीकर के रूप में भी कार्य कर रहा हूँ।
मैं भी ग्रामीण अर्थात रूरल बैकग्राउंड से आता हूँ। मैं आज 46 साल का हो गया हूँ। आज मैं जब अपने जीवन को पीछे मुड़ कर जब देखता हूँ तो मुझे अपने जीवन मे कई पड़ावों में उत्तम मार्गदर्शक व उत्तम सलाहकार की जरूरत थी। कहते है कि सही समय और उम्र के पड़ाव पर यदि उत्तम सलाहकार और मार्गदर्शक मिल जाये तो जीवन मे बहुत कुछ उत्तम और सही दिशा और दशा की तरफ मुड़ जाता हैं।
मेरा मानना है कि इस धरती पर सबकुछ है सबकुछ हासिल किया जा सकता हैं। बेहतर जिंदगी जी जा सकती है। बेहतर जीवनयापन के लिए बेहतर आर्थिक विचारो और विषयो को समझ कर छोटी उम्र से ही उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सकती हैं।
युवाओ को यदि समय रहते सही दिशा मिल जाये तो सबकुछ हासिल हो सकता है।
ऐसे अनगिनत विषयो पर लंबे मंथन और शोध के बाद इस नतीजे पर पहुँचा हूँ कि क्यों न रूरल अर्थात ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओ व सभी वर्गों को जीवन को बहेतर जीने और बेहतर आकर देने के लिए बहेतर स्किल डेवलपमेंट देना जरूरी हैं।
रूरल एरिया में स्किल डेवलोपमेन्ट के लिए मैं मेंबरशिप प्लान के मुताबिक युवाओ को शिविरों और कैम्प के अनुसार उचित जानकारियों के साथ जीवन के हर कदम पर जीवन भर उचित सलाह की मुहिम को शुरू करूँ।
https://youtu.be/JQtHtUrJSLk
अतः काफी लंबे सोच और विचार के बाद मैंने मोटिवेशन स्पीकर व लाइफ कोच के साथ साथ उत्तम सलाहकार के रूप में अपना रूरल स्किल डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम शुरू किया। जिसमें भारत के हर राज्य के रूरल एरिया में जाकर युवाओ व सभी वर्गों के रजिस्टर्ड मेंबर्स को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जीवन की सम्पूर्ण आवश्यक जानकारियां व ज्ञान व साथ व सहयोग मोटिवेशन शिविरों के द्वारा प्रदान किया जायेगा।
मोटिवेशन शिविरों को फ्रेंचाइजी मॉडल के द्वारा संचालित किया जायेगा। फ्रेंचाइजी मॉडल में प्रत्येक एरिया में मोटिवेशन सेंटर की शुरुवात की जायेगी।
मोटिवेशन सेंटर स्टेट,जिले,तहसील, पंचायत व लोकल एरिया के मुताबिक होगी।
अतः आप “MOTIVATOR RATHORE” APP GOOGLE PLAY स्टोर से इनस्टॉल करे।
धन्यवाद
मोती सिंह राठौड़
मोटिवेशन स्पीकर
काउंसलर
कॉउंसलेटनट