Mokaji Centers


तहसील स्तर पर मोकाजी सेंटर्स खोलना जिसमे मुख्यता युवाओ को मोटिवेशन व युवाओ को समय रहते उचित मार्गदर्शन व उचित समय के साथ आगे बढ़ने की सम्पूर्ण ट्रेनिंग।

Mokaji TV – Youtube Channel

साथ ही युवाओ को दो सेक्शन में अपने साथ जोड़ना पहला नॉकरी व दूसरा स्वयं का व्यापार या बिज़नेस।
साथ ही मोकाजी कि स्वयं की दो कंपनियां है। मोकाजी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड व मोकाजी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड। जिसमे युवाओ साथ लेना और रोजगार देना।
देश के युवाओ को आज उचित मार्गदर्शन की जरूरत हैं। यदि समय रहते युवाओ को सटीक व उचित मार्गदर्शन मिल जाये तो समझो युवाओ के सपनो को पंख और लक्ष्य का तू होना संभव हो जाता हैं।
मैं स्कूल में टीचिंग भी कर चुका हूँ साथ ही कोचिंग भी चला चुका हूँ। मैं युवाओ को उदंड और आवारा नही मानता क्योकि युवाओ को सही समय मार्गदर्शन नही मिलता और मिलता भी हैं तो समय जाने के बाद। रही सही आज कल की अध्यापक फैसिलिटी जोकि सिर्फ अपने पेट पालन तक सीमित हैं। मैं यह नही कह रहा हूँ कि सम्पूर्ण टीचर ऐसे हैं।
युवाओ को मुझ से जितना होगा उतना युवाओ का सपोर्ट करूँगा। क्योकी मैं जब भी किसी को शिक्षा के लिए प्रेरित करता हूँ तो मुझे आत्मिक शांति मिलती हैं। ।
मैं पूर्ण होश और हवास में मोकाजी सेंटर्स(MOKAJI CENTERS) के नाम से अपने आउटलेट खोलूंगा।
इन सेंटर्स का मुख्य मकसद होगा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ जिसमे बालक और बालिकाएं दोनो शामिल होगी।
युवाओ को मार्गदर्शन देने  से युवाओ का जीवन स्तर उठ सके। युवा अपने जीवन मे आगे बढ़ सके। इससे बड़ा क्या होगा।
मैं युवाओ को इतना ही कहना चाहता हूँ कि उठो जागो चल पड़ो अपने लक्ष्य को भेदने ले लिए मैं तुम्हारे साथ हूँ।
मेरे जीवन का एक ही मकसद युवाओ को लक्ष्य के अनुसार जीवन को कैसे आगे बढ़ाए जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *