IAS


आईएएस (IAS) भारत की सिविल सेवा का सबसे प्रतिष्ठित पद है, इस पद की गरिमा और शक्ति के आधार पर ही इसके चयन प्रक्रिया भी उसी के अनुरूप तय की गयी है, जिससे इस पद पर केवल योग्य व्यक्ति ही पहुंच सके | इस पद पर बहुत से अभ्यर्थी चयनित होना चाहते है, लेकिन पद तक केवल कर्मठ और अनुशासित व्यक्ति ही पहुंच पाते है | IAS ऑफिसर बनने के लिए बहुत मेहनत और लगन की आवश्यकता  होती है | आप मात्र डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर या डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट तक ही आईएएस को न देखें

भारत के आर्ट विभाग के प्रशासनिक मुखिया व सचिव ज्यादातर वरिष्ट आईएएस ही होते है| कैबिनेट सचिव, भारत सरकार का सचिव, किसी राज्य का सचिव या किसी भी केंद्रीय मत्रालय  का सचिव  आईएएस ही होते है| भारतीय प्रशासनिक सेवा में सबसे बड़ी रैंक आईएएस (IAS) को ही दी गयी है इसीलिए देश के किसी भी उच्च पद पर बैठने वाला अधिकारी निश्चित रूप से आईएएस को दिया जाता है|

भारतीय सिविल सेवा (Indian Civil Service) में सेलेक्ट होना एक गर्व और गौरव की बात है| यह आपको नौकरी नहीं अपितु सही महीने में देश की सेवा करने का मौका देता है| सिविल सेवा के जरिये 24 सर्विसो के लिए परीक्षा ली जाती है जिसमे यह एक स्थायी कार्यपालिका का सदस्य है जिसका कोई इलेक्शन नहीं अपितु सिलेक्शन होता है| इसे ही नौकरशाही या Bureaucracy कहते है| देश में विकास और संतुलन के लिए शासन (Government) और प्रशासन(Administration) साथ मिलकर कार्य करते है| आज इसी विषय में लम्बी चर्चा करेंगे और जानेगें कि IAS बनने के लिए शुरुआत कैसे करे, साथ ही अध्ययन के लिए स्ट्रैटजी क्या होनी चाहिए| और साथ ही आईएएस की सैलरी कितनी होती है और योग्यता क्या है, इस विषय में भी विस्तार से चर्चा करेगे |

Mokaji TV – Youtube Channel

Cabinet Secretary बनने के लिए Direct भर्ती या फिर एग्जाम का कोई प्रावधान नही होता है. इसके लिए IAS अधिकारी के रूप में कई साल कार्यरत होने के बाद ही आप Cabinet Secretary बनते हैं.

IAS अधिकारी बनने के बाद शुरूआती Level में SDM का पद दिया जाता है. इस पद में कम से कम 1 से 4 साल तक कार्यरत होना जरूरी है. SDM के पद पर 5 से 8 साल रहने के बाद Adm के पद पर नियुक्त किया जाता हैं,

Mokaji TV – Youtube Channel

इसके बाद Adm के पद पर 9 साल से 12 साल सेवा देने के बाद Deputy Secretary पद पर प्रमोट किया जाता है. Deputy Secretary के पद में कम कम 13 से 16 साल कार्यरत होने के बाद Cum Commissioner Director के पद पर प्रमोट किया जाता है.

Cum Commissioner Director के पद में कम से कम 16 से 24 साल रहने के बाद Divisional Commissioner का पद सौपा जाता है इस पद पर 24 से 30 साल रहने के बाद Additional Chief Secretary के पद पर प्रमोट किया जाता है.

Additional Chief Secretary के पद में 30 से 33 साल कार्यरत होने के बाद कैबिनेट Secretary and Secretary का पद दिया जाता है. इस पद में कार्यरत होने के बाद कम से कम 34 से 36 साल रहने के बाद कैबिनेट Secretary of India बन पाते हैं.

Cabinet Secretary Qualification

  • भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन Complete होना चाहिए.
  • IAS एग्जाम Qualify करना अनिवार्य है.
  • IAS अधिकारी के रूप में कम से कम से 30 से 35 साल कार्यरत होना अनिवार्य है.

Cabinet Secretary Ka Kya Kaam Hota Hai

  • कैबिनेट Secretary का काम विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की गतिविधियों की निगरानी और सामंजस्य स्थापित करना होता है.
  • Cabinet Secretary केंद्र सरकार के मुख्य समन्वयक के रूप में कार्य करता है.
  • राजनीतिक व्यवस्थाओं और देश की Civil सेवाओं के बीच Cabinet Secretary कड़ी के रूप में कार्य करता है.
  • भारत के Cabinet सचिव भारत के सर्वोच्च कार्यकारी और वरिष्ठ अधिकारी होता है.
  • कैबिनेट सचिव Civil Service Board, कैबिनेट सचिवालय, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अध्यक्ष और भारत सरकार के नियमों के तहत सभी Civil Service का प्रमुखअधिकारी है.
  • Cabinet Secretary Eligibility
  • IAS अधिकारी के रूप में कम से कम से 30 से 35 साल कार्यरत होना चाहिए है.
  • Cabinet Secretary न्यूनतम 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होती है.
  • Cabinet Secretary Ki Salary
  • Cabinet Secretary की Salary 2,05, 400 से 2,50,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
  • अगर आपको हमारी यह पोस्ट Cabinet Secretary Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है।

बहुत जल्दी IAS कोचिंग शुरू किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *