Goal

दोस्तो, मैं काफी लंबे समय से सोच रहा था कि कैसे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रह रहे युवाओ को डिजिटल ज्ञान दु जिससे वो घर बैठे यानी दूर दराज बैठे भी अपने खाली समय को डिजिटल 21 सदी की रफ्तार के साथ अपना ज्ञान बढ़ा कर कंप्यूटर और मोबाइल के जरिये व ऐसे तमाम तरह के कांसेप्ट और कंटेंट से कमाई कर सके।
मैं वैसे से अपना बिज़नेस भी चलता हूँ और मेरी दो प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां हैं। साथ ही मैं मोटिवेशन स्पीकर व राइटर भी हूँ।
सन 1996 व 2000 के आसपास मैंने स्कूल व कोचिंग में पढ़ाया हैं। साथ ही मैंने युवाओ को सदैव लांग रनवे पर चलकर बिना शार्ट कट के अपने जीवन को जीने के लिए प्रेरित किया हैं।
मैं हमेशा से युवाओ के लिए कुछ न कुछ बेहतर करना चाहता हूँ। मैं कहता रहता हूँ कि युवाओ को अपने जीवन के लक्ष्य व जितना जल्दी लक्ष्य तय करेंगे उतना ठीक रहेगा।
जितना जल्दी युवा अपना लक्ष्य तय करेंगे उतना ही जल्दी युवाओ को अपने जीवन की सही दिशा और दशा की तरफ मुड़ने का मार्ग यानी रास्ता मिल जाएगा।
वैसे तो जीवन मे कुछ भी तय नही हैं। कुछ भी हो सकता हैं। लेकिन इसका मतलब हम हाथ पर हाथ धर कर बैठ तो नही सकते। कर्म तो करना पड़ेगा। बिना कर्म के तो नही बैठ सकते। इसलिए जितना जल्दी हो। हमे जीवन को तय नियमो के मुताबिक आगे बढ़ना हैं। लेकिन उसके लिए पहले लक्ष्य तय करने होंगे। बिना लक्ष्य तय किये कभी बेहतर की उम्मीद नही कर सकते।
जीवन मे लक्ष्य तय होना उतना ही जरूरी हैं। जितना किसी मेहमान के यहाँ दूसरे शहर में जाने से पहले उस रिस्तेदार के घर से लेकर अन्य तमाम तरह की जानकारियां रखना। बिना रिस्तेदार के नाम और पाते के जैसे आप उस रिस्तेदार के घर नही पहुँच सकते। वैसे आप अपना जितनी जल्दी तय कर लेंगे समझो आप जीवन के आधे संघर्ष को जीत चुके।
मैं देश और दुनिया के तमाम युवाओ को अपने मोटिवेशन मन्त्र से जगरूकता लाना चाहता हूँ। ताकि युवाओ को बेहतर मार्गदर्शन दे सकू।
जिस देश का युवा विकसित और लक्ष्य ओरिएंटेड होगा। उस देश का विकास कोई नही रोक सकता। अतः लक्ष्य तय कीजिये और चल पड़े।