सेमिनार व शिविर

Categories :
ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओ को उचित और उत्तम मार्ग दर्शन के लिए मैं मोती सिंह राठौड़ शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओ को बेहतर मार्गदर्शन व विशेष पदों IAS और IPS परीक्षाओं के लिए तैयार करना।
जिसमे ऐसे युवाओ को इन परीक्षाओं के लिए बेहतर मार्गदर्शन व उत्तम कोचिंग व्यवस्था देकर युवाओ को आगे बढ़ना।
एक सटीक व सच्ची बात है कि युवाओ को समय पर बेहतर मार्गदर्शन ही उनके उज्जवल भविष्य की राह हैं।
मैं एक लेखक और मोटिवेशन स्पीकर और विशेषकर युवाओ के लिए सदैव आगे रहता हूँ।
मैंने अपने जीवन मे पाया कि यदि हम कितना भी धन कमा ले और अन्य विषयों को मजबूत कर ले। लेकिन जब तक हमारे बच्चे और युवा यदि सही राह पर नही हैं या सही समय पर सही मदद नही मिल रही हैं तो मेरा मानना है कि उस परिवार और समाज का भविष्य निश्चित अंधकार में हैं।
आज जिस परिवार और समाज मे युवाओ को धनबल व अन्य व्यवस्था के साथ यदि समय पर मार्गदर्शन उचित समय पर मिलता हैं तो उन युवाओ को समझो अमृत मिल गया।
मैं आज इस बिंदु पर पहुँचा हूँ कि अब जीवन का बाकी समय युवाओ को उचित मार्गदर्शन देने और मोटिवेशन के रूप में दु।
आ
मैं समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रो में मोटिवेशन सेमिनार और शिविरों का आयोजन करता हूँ।
मैं सदा युवाओ के लिए उत्तम कैरियर व उत्तम जीवन का निर्माण करने में उनको सदैव मार्गदर्शन देता रहूँगा।
जिस देश समाज और परिवार का युवा सही राह पर है तो समझो उस समाज और परिवार व देश का भविष्य निश्चित उज्ज्वल हैं।
आज दुनिया 21 सदी में जितनी आगे बढ़ रही हैं समझो युवाओ के भविष्य निर्माण में विशेष दिशा और दशा के साथ साथ विशेष मार्गदर्शन की जरूरत हैं।
अभिभावक अपने जीवन यापन व बच्चो के पालन पोषण के लिए रोजगार के कारण समय नही दे पा रही हैं।
ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा का स्तर शहरी शिक्षा से पिछड़ा हुआ हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ शहरी क्षेत्रो से निकलने वाले बच्चो से अपने कदम नही मिला पा रहे हैं।
ऐसे में मैं अपने जीवन को युवाओ के विकास में लगा कर युवाओ को सही समय पर उचित मार्गदर्शन दे कर उत्तम कैरियर के लिए आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूँ।
इसके साथ ही मैं ग्रामीण क्षेत्रो में युवाओ के साथ रात्रि शिविर व रात्रि चौपाल जिसमे युवाओ के साथ साथ युवाओ के परिजनों व युवा ही आने वाला भारत का भविष्य है। के अनुरूप विषयो पर चर्चाएं करना।
मैं मोती सिंह राठौड़ अपने जीवन को युवाओ को समर्पित करता हूँ। मेरे जीवन का पहला जॉब प्राइवेट स्कूल में शिक्षा व कोचिंग ही था।
उसके बाद काफी लंबे समय तक मैं अन्य क्षेत्रों के कार्य करता आ रहा हूँ। सरकारी सेवा में भी था लेकिन बहुत जल्दी मैंने सरकारी सेवा को छोड़ दिया था।
कारण मुझे प्राइवेट क्षेत्र में रहकर कुछ अलग करना था। साथ ही मैं जीवन मे युवाओ के लिए कुछ करना चाहता था।
ग्रामीण क्षेत्रो में युवाओ को शिक्षा के साथ रोजगार से जोड़ना। ताकि अपनी शिक्षा के साथ साथ कुछ समय निकाल कर युवा शिक्षा के माध्यम से आमदनी कर सके। जिससे ऐसे युवा जिनके माता पिता आर्थिक सक्षम नही है उनको समय पर उचित समय पर आर्थिक सहयोग भी मिल सके।
ऐसे युवा जो अपना शिक्षण काल पूरा कर चुके है लेकिन उनके पास जीवन यापन के लिए उचित कार्य व नॉकरी व व्यवसाय नही हैं। उनको भी उचित कैरियर मार्गदर्शन देना ताकि उनका जीवन सुधार हो जाये।
ग्रामीण क्षेत्रो में विशेषकर बालिकाओं के लिए विशेष कैरियर के लिए व ग्रामीण क्षेत्र में ही रह कर कार्य करते हुए अपना जीवन विशेष दिशा व क्षेत्र की तरफ मौड़ कर अपने परिवार व आने वाले समय मे अपने स्वयं के जीवन को सही दिशा मिले।
इन्ही तमाम विषयो के साथ मैं अपने व्यापारिक व लेखन से कुछ समय निकाल कर समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रो में युवाओ के लिए सेमिनार व शिविरों का आयोजन करता हूँ।
यह सेमिनार व शिविर ग्राम सरपंच व अन्य विशेष लोगो के द्वारा व स्वयं मेरे व युवाओ के द्वारा आयोजित किये जाते हैं।
आने वाले समय मे युवाओ को विशेष सेमिनारों व कार्यक्रमो की सम्पूर्ण जानकारी को आप मेरी वेबसाइट www.motisinghrathore.com व मेरी ऐप “MOTIVATOR RATHORE” को इंसटाल करके देख सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए
व्हाट्सएप्प करे : 7020654349