किसी के पीछे समय खराब मत करो

Categories :
दोस्तो,
आज की पोस्ट का विषय है कि “जब कोई आपको समय न दे” दोस्तो आज हर कोई अपने जीवन मे कुछ न कुछ कर रहा हैं। बिजी हैं। यह अलग बात है कि कोई काम मे व्यस्त है और समय नही दे पा रहा हैं।
लेकिन अगर किसी के पास खाली समय हैं लेकिन वो जानबूझ कर आपको समय नही दे रहा हैं। आपको अगला व्यक्ति तुच्छ समझ रहा है या आपके बारे मे अगले व्यक्ति विशेष के दिमाग में अलग माइंडसेट है तो दोस्तो ऐसे व्यक्ति को आप भी ज्यादा भाव मत दो।
लेकिन एक बात याद रखना अपनी तरफ से सही रहो। किसी भी प्रकार से आपके दिमाग में अहम नही होना चाहिये।

दोस्तो आज के समय मे आप आपका फालतू समय हर किसी को ऐसे ही नही दे सकते। समय बड़ा कीमती हैं।
यदि आप अपने जीवन मे बहुत कुछ करना चाहते है और आपका लक्ष्य बड़ा है और इस दुनिया से जाते जाते कुछ विशेष करके जाना चाहते है तो आप किसी ऐरे गैरे के सामने या उसके पीछे फालतू समय खराब न करे।

आज युवा अपना ज्यादातर समय पढ़ाई के अलावा सिर्फ लड़कियों के पीछे घूमने में लगा रहा हैं। जो लड़के यदि थोड़े सीरियस होकर यदि पढ़े तो अपने जीवन को बहुत आगे लेजा सकते हैं।
नारी यानी लडकिया यानी स्त्री जोकि बेटी,बहन और बाद में किसी की बीबी बनेगी को अपना समय पूर्णतया घर और परिवार की गरिमा और आपके अस्तित्व व सतीत्व को बचाते हुए सिर्फ और सिर्फ बिना किसी के पीछे भागे अपने जीवन को उत्तम लक्ष्य की तरफ बढ़ाने में लगाये। ताकि आप अपने जीवन का किसी विशेष की तरफ मौड़ सको।